राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, राज्य का सबसे पुराना प्रशिक्षण केन्द्र है, पूर्व में यह प्रशिक्षण केन्द्र वर्ष 1949 में फतेह प्रकाश पैलेस के नाम से जिला चित्तौडगढ़ में स्थापित हुआ था। जिसे वर्ष 1950 में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज,
किशनगढ़ के रूप में स्थापित किया गया था। इस संस्थान में वर्ष 1975 तक कानि. से राजपत्रित अधिकारियों (IPS/RPS) को प्रशिक्षण दिया जाता था। 01 जनवरी, 1975 में जयपुर में भी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना हुई, 01
सितम्बर 1975 को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जयपुर को किशनगढ़ स्थापित कर दिया गया ओर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज किशनगढ़ को जयपुर में स्थानान्तरित कर दिया गया।
वर्तमान में राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र किशनगढ़ के दो परिसर (किशनगढ़ एंव न्यू कैम्पस सिलोरा) में प्रशिक्षण दिये जाने का कार्य किया जा रहा है। संस्थान में प्रशिक्षण निदेशालय राज.जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में एवं पुलिस अनुसंधान
एवं विकास ब्यूरो (B.P.R.D.) के मानदण्डो के अनुसार विभिन्न प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन करवाया जाता है जिसमें कानिस्टेबल का आधारभूत प्रशिक्षण, विभिन्न प्रमोशन केडर कोर्स एंव अन्य विशिष्ठ कोर्स आयोजित किये जाते है।
संस्थान में राजस्थान पुलिस, वायरलैस के प्रशिक्षणार्थीयों को बेसिक प्रशिक्षण, कानि. से हैड कानि. पीसीसी, हैड कानि. से सहायक उप निरीक्षक पीसीसी, सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक पीसीसी, रिफ्रेशर कोर्स एवं इसके अतिरिक्त स्पेशल कोर्सेज/सेमीनार एवं पुलिस
अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (B.P.R.D.) द्वारा प्रायोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त अन्य विभागों यथा दिल्ली पुलिस, आबकारी विभाग, वन रक्षक, जेल प्रहरी, शिक्षा विभाग के प्रशिक्षणार्थीयों को भी प्रशिक्षण दिया जाता है।
राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र किशनगढ़ का सिलोरा परिसर किशनगढ़ से 8 कि.मी. की दूरी पर नेशनल हाईवे 79 पर ग्राम सिलोरा में 200 बीघा भूमि पर स्थित है, जो अक्टूबर, 2010 से संचालित है। इसमें प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्ड, कोत, परेड ग्राउण्ड, बैरिक, स्टाफ आवास, मॉडल पुलिस स्टेशन,
ट्रेडमैन शॉप, स्टाफ मैस, आर.टी. मैस बने हुये है।संस्था परिसर में व्यापक स्तर पर निरन्तर वृक्षारोपण कर परिसर को प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण किया गया। पुलिस
अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (B.P.R.D.) ने वर्ष 2016 में संस्थान को कांस्टेबल ट्रेनिंग में उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान घोषित कर प्रशिक्षण की गुणवता हेतु गृहमंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया
राज्य सरकार के बजट घोषणा वर्ष 2020-21 के क्रम में राज्य सरकार के आदेश क्रमांक एफ. 26 (क) (16) गृह - 2/14 दिनांक 02.03.2020 एवं राजस्थान पुलिस मुख्यालय के परिपत्र क्रमांक व-15 ( ) प्रशि./जन./पीटीएस किशनगढ़/18/1939 दिनांक 19.03.2020 के द्वारा "पुलिस ट्रेनिंग स्कूल,
किशनगढ़, अजमेर" का क्रमोन्नयन "राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, किशनगढ़, अजमेर" के रूप में किया गया।
|